भोपाल के बैरसिया में दसवीं की छात्रा ने की खुदकुशी, कमरे में फंदे से लटका मिला शव
सांकेतिक फाेटाे


भोपाल, 29 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल के बैरसिया थाना क्षेत्र में दसवीं कक्षा की छात्रा ने खुदकुशी कर ली। बुधवार सुबह छात्रा का शव घर के कमरे से फंदे से लटका मिला। परिजन उसे तत्काल नीचे उतार कर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां जांच उपरांत डाॅक्टर ने उसे मृत घाेषित कर दिया। फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार बैरसिया इलाके के ग्राम हिरणखेड़ी निवासी वंदना राजपूत पुत्र रघुवीर सिंह (17) कक्षा दसवीं की छात्रा थी। बुधवार सुबह उसने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनाें जब उसके कमरे में गए ताे उसे फंदे पर लटकता देखा। तुरंत शव को फंदे से उतारने के बाद परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की खबर लगते ही अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के कारणाें का पता नहीं चल सका है। शव के पास मोबाइल मिला था, जिसे पुलिस ने जब्त कर जांच के लिए एफएसएल भेजा जा रहा है। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे