Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 23 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में पुलिस विभाग की ओर से गुरूवार को तीन वीर बलिदान जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। मौके पर उनके परिजनों को सम्मानित किया गया।
सबसे पहले बलिदान चालक आरक्षी किशोरी प्रजापति के घर मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के जमुने पर जाकर पुलिस अधिकारियों की ओर से उनकी तस्वीर पर फूलमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर मौजूद उनके परिवारजनों को सम्मानित किया गया और अधिकारियों ने परिजनों से बातचीत कर हर संभव सहयोग और सहायता का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि किशोरी प्रजापति वर्ष 2011 में लातेहार के महुआहाड़ में नक्सलियों से लोहा लेते हुए बलिदान हो गए थे।
वहीं बलिदान आरक्षी राम सूरत सिंह के पाटन के ग्राम सिक्की खुर्द घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। मौके पर उनके परिजनों को सम्मानित किया गया, उनकी समस्याओं को सुना गया और त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया गया।
इसी तरह ग्राम पालहे कला के बलिदान आरक्षी उपेंद्र कुमार सिंह को भी श्रद्धांजलि दी गई और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया।
मौके पर एसडीपीओ सदर मणिभूषण प्रसाद, पाटन अंचल के पुलिस निरीक्षक, सदर थाना प्रभारी लालजी, पाटन थाना प्रभारी और अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार