तेजस्वी के आगे कांग्रेस ने घुटने टेक दिये लेकिन तेजस्वी जान ले बिहार में फिलहाल सीएम पद की वैकेंसी नहीं: रविशंकर प्रसाद
सासद रविशंकर पसाद


पटना, 23 अक्टूबर (हि.स.)। महागठबंधन की ओर से आज सीएम फेस का ऐलान कर दिया गया है। कांग्रेस के बिहार चुनाव प्रभारी ने तेजस्वी यादव के फेस पर मुहर लगा दी है। उन्होंने ऐलान किया कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के सीएम फेस होंगे।

उन्होंने इस दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अब राजग भी सीएम फेस का ऐलान करे। चूकि अमित शाह ने कहा था कि विधायक दल के नेता तय करेंगे कि सीएम कौन होगा। तो इसको लेकर कांग्रेस नेता और तेजस्वी यादव ने दावा किया कि राजग के अगले सीएम नीतीश कुमार नहीं होंगे।

महागठबंधन द्वारा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किए जाने के बाद राजग ने तीखा हमला बोला है। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी यादव यह दावा कर रहे हैं कि उनकी सरकार बनी तो भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस होगा लेकिन सच्चाई यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार के कारण ही राजद से नाता तोड़ा था।

उन्हाेंने कहा कि तेजस्वी के आगे कांग्रेस ने घुटने टेक दिये है लेकिन तेजस्वी ये जान ले की बिहार में फिलहाल सीएम पद की वैकेंसी खाली नहीं है।इसलिए इसका सपना देखना छाेड़ दे। तेजस्वी यादव के चुनावी वादों पर तंज कसते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उन्हें मालूम है कि वे सत्ता में नहीं आने वाले, इसलिए बिना सोचे-समझे वादों की झड़ी लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर उठे सवालों पर भाजपा नेता ने स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार हमारे सक्षम मुख्यमंत्री हैं, मुख्यमंत्री पद पर कोई वैकेंसी नहीं है। एनडीए एकजुट है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही राज्य में विकास और स्थिरता बनी रहेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य की जनता भली-भांति जानती है कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के चार मामलों में 32 साल की सजा पा चुके हैं। ऐसे में तेजस्वी जी की नैतिकता की बातें सिर्फ दिखावा हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी