मोबाइल फाेन छीनने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपितों को किया गिरफ्तार


जौनपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। खेतासराय थाना पुलिस ने बाइक सवार तीन युवकों को मोबाइल छीनने के आरोप में गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि खेतासराय थानांतर्गत बुधवार को मानीकला गांव में एक महिला से बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा मोबाइल छीनने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत हुआ था ।

गुरुवार को 24 घण्टे के अन्दर मुखबिर की सूचना पर महिला से मोबाइल छीन कर भागने वाले तीनों अभियुक्तों राहुल उर्फ अमित यादव पुत्र नन्दलाल निवासी लखमापुर थाना खेतासराय, विकास पुत्र रामजियावन निवासी मवई थाना खेतासराय ,साहिल पुत्र श्यामलाल निवासी मवई थाना खेतासराय जौनपुर को छीना गया मोबाइल फाेन के साथ मानीकला हाल्ट के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र कुमार मिश्र