Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 23 अक्टूबर (हि.स.)। जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशाेर ने बिहार में बदलाव की तैयारी हाेने का दावा किया है। उन्हाेंने बिहार के सीवान जिले में पत्रकाराें से बात करते हुए कहा कि बिहार में बदलाव की तैयारी हाे गयी है।बिहार में लालू, नीतीश, माेदी और अमित शाह का राज अब खत्म।अब बिहार में बिहार के लाेगाे का राज हाेगा, जनता का राज हाेगा और जनसुराज हाेगा और उसकी बानगी हाे गयी है।इसकाे काेई नहीं राेक सकता है।
प्रशांत किशाेर ने तेजस्वी के सीएम और मुकेश सहनी के उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित होने पर तंज कसते हुए कहा - ये सबको पहले से पता है कि लालू जी का जंगलराज अगर लौटेगा तो तेजस्वी सीएम बनेंगे।
प्रशांत किशोर ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि छठ और दीपावली पर भाजपा ने दाे हजार स्पेशल ट्रेन चलाने की बात कही थी, लेकिन लोग फिर भी जानवर की तरह ट्रेनों में धक्का खाकर छठ के लिए आ रहे हैं, इसलिए इस बार युवाओं के लिए,उनके भविष्य के लिए और उनके रोजगार के लिए वोट कीजिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी