जमीन बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों में मारपीट, मुकदमा दर्ज
फोटो


संभल, 23 अक्टूबर (हि.स.)। संभल के केला देवी थाना क्षेत्र के शकरपुर गांव में गुरुवार को जमीन के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों में पुराना विवाद खूनी झगड़े में बदल गया। आरोप है कि एक भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर दूसरे भाई और भाभी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शकरपुर गांव के रहने वाले राजकुमार पुत्र अजय पाल का अपने भाई धर्मपाल और भतीजों रवि व केशव से पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। करीब एक माह पहले भी इसी मामले में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और मारपीट हुई थी, जिसे गांव के बुजुर्गों ने बीच-बचाव कर शांत कराया था।

गुरुवार को एक बार फिर विवाद भड़क गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और कहासुनी हाथापाई में बदल गई। आरोप है कि धर्मपाल अपने बेटों के साथ लाठी-डंडे लेकर पहुंचा और राजकुमार व उसकी पत्नी बीना पर हमला बोल दिया। पति व पत्नी गंभीर रूप से घायल होकर किसी तरह थाने पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar