गुरुग्राम में बेशर्मी की हद पार, चलती थार से किया पेशाब
गुरुग्राम में चलती थार कार से पेशाब करता युवक।


गुरुग्राम, 23 अक्टूबर (हि.स.)। शहर के प्रमुख सदर बाजार के पास थर सवार एक युवक ने बेशर्मी की हद पार कर दी। उसने चलती थार की खिड़की से पेशाब किया। इस हरकत का वीडियो भी काफी वायरल हुआ है। जानकारी के अनुसार सदर बाजार क्षेत्र में सोहना चौक से शिवमूर्ति की तरफ थर गाड़ी में सवार होकर युवक जा रहा था। गाड़ी में सवार युवक ने चलती गाड़ी की खिड़की से पेशाब कर दिया। उसकी इस हरकत से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। उसकी कार के पीछे चल रही एक कार में सवार लोगों ने थार सवार की हरकत को मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया। थर कार चला रहे युवक ने भी अपने साथ बैठे युवक को ऐसी हरकत करने से रोका तक नहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर