Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दुकान मालिक की पत्नी हिरासत में
हुगली, 23 अक्टूबर (हि. स.)। हुगली जिले के चंदननगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दो दिन पहले लापता हुई 25 वर्षीय युवती मनामी घोष का शव गुरुवार सुबह श्रीरामपुर के गंगा घाट से बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार, मनामी घोष चंदननगर के बउबाजार इलाके की निवासी थीं और बागबाजार स्थित एक सोने की दुकान में काम करती थीं। परिवार का आरोप है कि कार्यस्थल पर लगातार उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना झेलने के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे मनामी को चंदननगर बस स्टैंड के पास बैठे देखा गया था। कुछ देर बाद उन्होंने एक चिट्ठी लिखी, उसे अपने मोबाइल के नीचे दबाया और फिर गंगा नदी में छलांग लगा दी। उन्हें तैरना नहीं आता था, जिससे वे तुरंत डूब गईं।
खबर मिलते ही आपदा प्रबंधन दल को बुलाया गया और डुबकी गोताखोरों व स्पीड बोट की मदद से दो दिनों तक खोज अभियान चलाया गया। अंततः गुरुवार सुबह श्रीरामपुर के घाट से शव बरामद हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए वॉल्स अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। जिस दुकान में मनामी काम करती थीं, उसके मालिक की पत्नी ममता दास को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय