रोशनाबाद कोर्ट परिसर में घुसा जंगली हाथी
गेट तोड़ने का प्रयास करता हाथी


हरिद्वार, 23 अक्टूबर (हि.स.)। राजाजी राष्ट्रीय पार्क से निकलकर एक जंगली हाथी बुधवार देर शाम कलेक्ट्रेट परिसर में घूमता हुआ रोशनाबाद कोर्ट में घुस आया। बिल्कुल नजदीक आ गए हाथी को देख एक सुरक्षाकर्मी ने भागकर जान बचाई। हाथी ने कोर्ट परिसर में लगे एक लोहे के गेट को तोड़ने का प्रयास भी किया।

सूचना मिलते ही राजाजी पार्क की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और हाथी को फिर से जंगल में खदेड़ा गया। रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि बाग बगीचों में लगे पेड़ पौधे खाने के लालच में हाथी रोशनाबाद मुख्यालय तक पहुंच गया था। सूचना मिलते ही पार्क की टीम ने हाथी को फिर से जंगल में खदेड़ दिया।

बुधवार को एक टस्कर हाथी राजा जी राष्ट्रीय पार्क से निकलकर जिला मुख्यालय में घूमता हुआ रोशनाबाद कोर्ट में घुस गया। तभी फोन पर बात कर रहे एक सुरक्षा कर्मी की नजर अचानक उसकी ओर आ रहे हाथी पर पड़ी। उसने भाग कर अपनी जान बचाई। हाथी ने एक लोहे के गेट को भी तोड़ने का प्रयास किया।

सूचना मिलने पर पहुंची राजा जी पार्क की टीम ने हाथी को खदेड़ कर वापस जंगल में भेजा। हाथी की चहल कदमी का वीडियो जिला मुख्यालय और कोर्ट में लगे कई सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला