Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। नाहरगढ़ स्थित जयपुर वैक्स म्यूजियम में महावीर चक्र से सम्मानित ब्रिगेडियर भवानी सिंह की वैक्स प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने अपने पिता की वैक्स प्रतिमा का लोकार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह अनावरण समारोह भवानी सिंह की जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम के दौरान जयपुर वैक्स म्यूजियम के फाउंडर डायरेक्टर, अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि यह क्षण केवल म्यूज़ियम ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण राजस्थान के लिए गौरव का विषय है। भवानी सिंह जैसे साहसी, देशभक्त और प्रेरक व्यक्तित्व की प्रतिमा यहां स्थापित होना आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
इस अवसर पर ब्रिगेडियर भवानी सिंह के जीवन और वीरता पर आधारित एक आठ मिनट की विशेष डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसे देखकर उपस्थित सभी अतिथि भावुक हो उठे। कार्यक्रम में जयपुर राजघराने से जुड़े परिजन, सेना के पूर्व अधिकारी, म्यूज़ियम टीम और शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जयपुर वैक्स म्यूज़ियम के “रॉयल दरबार” सेक्शन में स्थापित यह वैक्स फिगर भवानी सिंह के शौर्य, अनुशासन और सेवा भावना का प्रतीक है। उनके इस प्रतिरूप को तैयार करने से पहले कलाकारों ने महीनों तक गहन रिसर्च की और क्ले फेस का फर्स्ट लुक अप्रैल में उनकी पुण्यतिथि पर जारी किया गया था।
अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर वैक्स म्यूजियम में फिल्मी सितारों की बजाय राजस्थान के ऐतिहासिक नायकों और वीर सपूतों को स्थान देना हमारी प्राथमिकता रही है। म्यूज़ियम में पहले से ही महाराणा प्रताप, सवाई जय सिंह द्वितीय, सवाई माधो सिंह द्वितीय, महारानी गायत्री देवी जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की वैक्स प्रतिमाएं प्रदर्शित हैं, और अब भवानी सिंह जी का सम्मिलन इसे और समृद्ध करता है।
कार्यक्रम के समापन पर दीया कुमारी ने कहा कि यह क्षण मेरे लिए अत्यंत गर्व और भावनाओं से भरा है। ब्रिगेडियर भवानी सिंह केवल हमारे परिवार के नहीं, बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के गौरव थे। उनकी प्रतिमा जयपुर आने वाले हर व्यक्ति को राष्ट्र सेवा और साहस का संदेश देगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश