विभिन्न गंतव्यों के लिए छह जोड़ी अनारक्षित त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेनें चलाएगी पश्चिम रेलवे
विभिन्न गंतव्यों के लिए छह जोड़ी अनारक्षित त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेनें चलाएगी पश्चिम रेलवे


मुंबई, 23 अक्टूबर, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा दिवाली एवं छठ पूजा के त्‍योहारी सीजन के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से बांद्रा टर्मिनस-पटना, उधना-जयनगर, उधना-समस्तीपुर, अंकलेश्वर-समस्तीपुर और साबरमती-मुजफ्फरपुर स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर छह जोड़ी अनारक्षित त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

ट्रेन संख्या 09009/09010 बांद्रा टर्मिनस- पटना अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन [06 फेरे]:

ट्रेन संख्या 09009 बांद्रा टर्मिनस-पटना अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन प्रतिदिन बांद्रा टर्मिनस से 21:20 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 11:00 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09010 पटना-बांद्रा टर्मिनस अनारक्षित विशेष ट्रेन प्रतिदिन पटना से 14:00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 05:00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, भेस्तान, चलथान, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में जनरल सेकेंड क्‍लास कोच हैं।

ट्रेन संख्‍या 09091/09092 उधना-जयनगर अनारक्षित स्पेशल: ट्रेन संख्या 09091 उधना-जयनगर अनारक्षित स्पेशल जिसे पहले समस्तीपुर तक चलने के लिए अधिसूचित किया गया था, अब जयनगर तक चलेगी। यह ट्रेन प्रतिदिन 14:15 बजे उधना से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 09:00 बजे जयनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09092 जयनगर-उधना अनारक्षित स्पेशल जिसे पहले समस्तीपुर से प्रस्थान करने के लिए अधिसूचित किया गया था, अब जयनगर से प्रस्थान करेगी। ट्रेन प्रतिदिन 12:00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 03:35 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 29 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में जनरल सेकेंड क्‍लास कोच हैं।

ट्रेन संख्या 09093/09094 उधना-जयनगर अनारक्षित स्पेशल [06 फेरे]: ट्रेन संख्या 09093 उधना-जयनगर अनारक्षित स्पेशल प्रतिदिन उधना से 12:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20:30 बजे जयनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09094 जयनगर-उधना अनारक्षित स्पेशल प्रतिदिन जयनगर से 23:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 13:30 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, बारडोली, व्यारा, नंदुरबार, अमलनेर, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में जनरल सेकेंड क्‍लास कोच हैं।

ट्रेन संख्या 09001/09002 उधना-समस्तीपुर अनारक्षित स्पेशल [07 फेरे]: ट्रेन संख्या 09001 उधना-समस्तीपुर अनारक्षित स्पेशल प्रतिदिन उधना से 09:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22:35 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09002 समस्तीपुर-उधना अनारक्षित स्पेशल प्रतिदिन समस्तीपुर से 02:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15:35 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सयाण, अंकलेश्वर, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में जनरल सेकेंड क्‍लास कोच हैं।

ट्रेन संख्या 09157/09158 अंकलेश्वर-समस्तीपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन [04 फेरे]: ट्रेन संख्या 09157 अंकलेश्वर-समस्तीपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन अंकलेश्वर से 15:40 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 05:30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 अक्टूबर, 2025 को चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09158 समस्तीपुर-अंकलेश्वर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से 08:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 02:30 बजे अंकलेश्वर पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 और 26 अक्टूबर 2025 को चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भरूच, वडोदरा, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में जनरल सेकेंड क्‍लास कोच हैं।

ट्रेन संख्‍या 09483/09484 साबरमती-मुजफ्फरपुर अनारक्षित स्पेशल [08 फेरे]: ट्रेन संख्या 09483 साबरमती-मुजफ्फरपुर अनारक्षित स्पेशल साबरमती से प्रतिदिन 23:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07:30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09484 मुजफ्फरपुर-साबरमती अनारक्षित स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से 10:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22:00 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 अक्टूबर से 27 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़, अजमेर, जयपुर, ईदगाह आगरा, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सीवान, छपरा, सोनपुर और हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में जनरल सेकेंड क्‍लास कोच हैं। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार