Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
साउथ भारतीय सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी ने कुछ महीने पहले अपनी 157वीं फिल्म 'मन शंकर वरप्रसाद गरु' की घोषणा करते हुए प्रशंसकों में उत्साह भर दिया था। अब इस फिल्म से जुड़ा एक और बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने तेलुगु सिनेमा प्रेमियों के बीच रोमांच बढ़ा दिया है।
अभिनेता ने एक खास वीडियो शेयर करते हुए खुलासा किया है कि इस भव्य फिल्म में अब सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती भी नजर आने वाले हैं। यह पहली बार होगा जब तेलुगु इंडस्ट्री के दो दिग्गज कलाकार, चिरंजीवी और वेंकटेश एक ही फिल्म में साथ काम करते हुए दर्शकों को मनोरंजन का डबल डोज देंगे।
इस फिल्म का निर्देशन लोकप्रिय फिल्मकार अनिल रविपुडी कर रहे हैं, जो अपनी मसाला एंटरटेनर्स के लिए जाने जाते हैं। वहीं, फिल्म का निर्माण साहू गारपति और सुष्मिता कोनिडेला (चिरंजीवी की बेटी) कर रही हैं। निर्माताओं ने बताया कि यह फिल्म एक बड़े पैमाने पर बनाई जा रही है और इसमें भावनाओं, एक्शन और कॉमेडी का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा।
वीडियो जारी करते हुए निर्देशक अनिल रविपुडी ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए लिखा, हर फिल्ममेकर की जिंदगी में कुछ पल ऐसे आते हैं जो बिल्कुल जादुई महसूस होते हैं, और मेरे लिए यह उन्हीं पलों में से एक है। तेलुगु सिनेमा के दो महान सितारों मेगास्टार चिरंजीवी गरु और विक्ट्री वेंकटेश गरु को एक साथ पर्दे पर लाना मेरे करियर का सबसे गर्व का क्षण है।
वहीं चिरंजीवी ने अपने पोस्ट में लिखा, मेरे प्रिय मित्र विजय का स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है। वेंकटेश अब हमारे 'मन शंकर वरप्रसाद गरु' परिवार का हिस्सा हैं। आइए, इस संक्रांति 2026 पर सिनेमाघरों में मिलकर इस खुशी का जश्न मनाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे