सूरजपुर : स्वच्छ संकल्प अभियान के तहत जिले में 196 शौचालयों की स्वीकृति
स्वच्छ संकल्प अभियान के तहत जिले में 196 शौचालयों की स्वीकृति


सूरजपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत विजेंद्र पाटले के मार्गदर्शन में जिले में स्वच्छ संकल्प अभियान के तहत शौचालय विहीन परिवारों को नवीन व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृत किए जा रहे हैं। यह अभियान 15 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक संचालित किया जा रहा है।

जिले के सभी जनपदों में इस अभियान के तहत पात्र परिवारों की पहचान कर उन्हें शौचालय निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जा रही है। अब तक रामानुजनगर में 105, भैयाथान में 45, सूरजपुर में 31 तथा ओड़गी में 15 परिवारों को व्यक्तिगत शौचालय की स्वीकृति दी गई है। इस प्रकार जिले में कुल 196 शौचालय विहीन परिवारों को लाभान्वित किया गया है।

प्रशासन द्वारा लाभार्थियों को निर्धारित एक माह की अवधि के भीतर शौचालय निर्माण पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य जिले को पूर्ण स्वच्छता की दिशा में अग्रसर करना और खुले में शौच मुक्त वातावरण सुनिश्चित करना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय