केंद्रीय मंत्री शाह ने गांधीनगर में नवनिर्मित सदस्य निवास संकुल का किया लोकार्पण
सदस्य निवास संकुल का किया लोकार्पण करते हुए अमित शाह


सदस्य निवास संकुल का किया लोकार्पण करते हुए अमित शाह


गांधीनगर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को भाई दूज के पवित्र पर्व पर गांधीनगर में गुजरात विधानसभा के सदस्यों के लिए नवनिर्मित निवास संकुल का लोकार्पण किया।

राज्य सूचना विभाग ने अपने बयान में बताया कि राज्य सरकार के सड़क एवं भवन विभाग ने गांधीनगर के सेक्टर 17 में कुल 28,576 वर्ग मीटर में यह सदस्य निवास संकुल का निर्माण किया है। प्रत्येक आवास में 238.45 वर्ग मीटर की विशाल जगह में 3 बेड रूम, लिविंग रूम, किचन, ऑफिस रूम और सर्वेन्ट रूम की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

325 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से नवनिर्मित इस सदस्य निवास संकुल में आधुनिक समय की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विशाल गार्डन, 300 व्यक्तियों की क्षमता वाला मल्टीपर्पज हॉल, कम्युनिटी हॉल, स्विमिंग पूल, जिम्नेजियम, कैंटीन (डाइनिंग हॉल), इनडोर खेल के उपकरण तथा चिकित्सा उपचार के लिए डिस्पेंसरी और प्रोविजन स्टोर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

इसके साथ ही, संकुल में पर्याप्त पार्किंग की सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रति यूनिट 2 अलॉटेड पार्किंग की सुविधा प्रदान की गई है, जिसमें से 1 बेसमेंट और 1 ग्राउंड फ्लोर पर होगी। परिसर की सभी आंतरिक सड़कें आरसीसी से बनाई गई हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए ‘कैच द रेन’ और जल संचयन के विचार के अनुरूप भूमि के अंदर बरसाती पानी के संचयन के लिए रेन वाटर हॉर्वेस्टिंग जैसी सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं। इतना ही नहीं, इस नवनिर्मित सदस्य निवास संकुल में कुल 6009 नए पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को साकार करने के लिए ठोस कदम उठाया गया है।

इसके अलावा, भविष्य की संभावित आवास जरूरतों को ध्यान में रखकर मौजूदा 12 ब्लॉकों के 216 आवासों में से 10 ब्लॉकों के 180 आवासों को फिक्स और लूज फर्नीचर के साथ और शेष 2 ब्लॉकों के 36 आवासों को केवल फिक्स फर्नीचर के साथ तैयार किया गया है।

गौरतलब कि वर्ष 1970-71 में गुजरात विधानसभा के सदस्यों की आवासीय सुविधा के लिए गांधीनगर के सेक्टर 17 में एक बेड रूम, एक ड्राइंग रूम, किचन और टॉयलेट की सुविधाओं के साथ 41.46 वर्ग मीटर में बने आवास तैयार किए गए थे। समय के साथ-साथ अतिरिक्त आवासों की आवश्यकता उत्पन्न होने पर 1990-91 में सेक्टर 21 में कुल 168 आवास वाले 14 तीन मंजिला ब्लॉकों का निर्माण किया गया था। जिनमें 85.30 वर्ग मीटर निर्माण क्षेत्र वाले प्रत्येक आवास में दो बेड रूम, ड्राइंग रूम और किचन की सुविधा उपलब्ध थी।

अब, वर्तमान समय के अनरूप तथा भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस नए और सुविधा संपन्न सदस्य निवास संकुल का निर्माण पूरा होने पर इसका लोकार्पण किया गया है। इन आवासों में प्रति यूनिट 170.32 वर्ग मीटर के कारपेट एरिया के निर्माण के तहत 3 बीएचके आवास में वेटिंग रूम के साथ ऑफिस रूम, सर्वेंट रूम, 1 किचन, 1 डाइनिंग रूम, बालकनी के साथ 1 लिविंग रूम, 1 ड्रेसिंग रूम और 2 टॉयलेट की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। सभी तरह के इंटीरियर फर्नीचर युक्त आवासों के अलावा 2 लिफ्ट भी शामिल हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस निवास संकुल का लोकार्पण करने के बाद आवासों का निरीक्षण किया और यहां उपलब्ध कराई गईं अत्यधुनिक सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी, उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी और विधानसभा उपाध्यक्ष जेठाभाई आहिर, गांधीनगर की महापौर मीराबेन पटेल, जिले के विधायक, शहर भाजपा अध्यक्ष आशीष दवे, संगठन के पदाधिकारी, मनपा पार्षद और सड़क एवं भवन विभाग के सचिव प्रभात पटेलिया और विभाग एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad