धनबाद से दो चोर गिरफ्तार, छह मामलों का खुलासा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दृश्य


धनबाद, 23 अक्टूबर (हि.स.)। बलियापुर थाना पुलिस ने चोरी के छह मामलों का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपितों के पास से लाखों रुपये के जेवरात, मोबाइल, लैपटॉप, इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन सहित कई चोरी की वस्तुएं बरामद की गई हैं।

मामला बलियापुर थाना क्षेत्र के आमटाल का है। बीते एक सितंबर की रात चंडी चरण चटर्जी के घर से अज्ञात चोरों ने 50 हजार रुपये नगद, सात से आठ भर सोने के गहने, सैमसंग कंपनी का मोबाइल, गाड़ी की चाबी, आधार कार्ड, वोटर कार्ड और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया था। इस संबंध में बलियापुर थाना मामला दर्ज की गई थी।

सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया कि बलियापुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए झरिया के बालुगदा निवासी बादल महतो (23) और बेलगड़िया कॉलोनी निवासी ललन मंडल उर्फ लाला (23) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने न केवल इस चोरी में बल्कि झरिया, बोरागढ़ और जोरापोखर थाना क्षेत्रों में हुई अन्य चोरी की घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

पुलिस ने बताया कि दोनों पेशेवर चोर हैं और इनके खिलाफ झरिया, जोरापोखर, तिसरा और बलियापुर थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी से कुल छह चोरी कांडों का उद्भेदन हुआ है। पुलिस ने बरामद वस्तुओं को जब्त कर न्यायिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा