सोनीपत:तेज रफ्तार गाड़ी की रोशनी से ट्रैक्टर पलटा, दो किसानों की मौत
सोनीपत: मृतक योगेश और मनोज के फाइल फोटो


सोनीपत, 23 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत

जिले के गांव चिटाना में बुधवार देर रात हुए सड़क हादसे में दो किसानों की मौत हो गई।

किसान नहर में पानी लगाने के लिए खेतों की ओर जा रहे थे। घर से लगभग 500 मीटर की दूरी

पर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी की अत्यधिक तेज एलईडी रोशनी चालक की

आंखों में पड़ने से ट्रैक्टर नियंत्रण खो बैठा और पास के खेत में पलट गया।

हादसे

में गांव निवासी 39 वर्षीय मनोज और 25 वर्षीय योगेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना

मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। मोहाना थाना पुलिस ने घटनास्थल

पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और नागरिक अस्पताल भेज दिया। गांव चिटाना निवासी

सुनील ने बताया कि उसका भाई मनोज और पड़ोसी योगेश रात करीब 11 बजे खेतों की ओर निकले

थे। रास्ते में राजेश के खेत के समीप पहुंचने पर सामने से आती क्रेटा गाड़ी की तेज

रोशनी मनोज की आंखों में लगी, जिससे उसे कुछ दिखाई नहीं दिया और ट्रैक्टर खेत में पलट

गया। खेत की गहराई अधिक होने के कारण दोनों ट्रैक्टर के नीचे दब गए। योगेश ने आवाज

लगाई, पर अंधेरा होने के कारण कोई सहायता नहीं मिली और दोनों ने वहीं दम तोड़ दिया।

थाना

प्रभारी मोहाना ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हादसा तेज रोशनी और गति के कारण हुआ। पुलिस अज्ञात

कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी

कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

गांव

में इस हादसे से शोक की लहर है। ग्रामीणों

ने प्रशासन से मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना