तोंगपाल पुलिस ने एक लाख 15 हजार 700 रुपये नकद व ताश के पत्ते के साथ 11 जुआरी किए गिरफ्तार
11 जुआरी गिरफ्तार


सुकमा, 23 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के तोंगपाल पुल‍िस ने गुरुवार को घर के आंगन में एक लाख 15 हजार 700 रुपये नकद व ताश के पत्ते के साथ 11 जुआरि‍यों को गिरफ्तार क‍िया है। सभी आरोपितों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित शाह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी तोंगपाल रजत नाग के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब, जुआ-सट्टा एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत 23 अक्टूबर काे मुखबिर से प्राप्त सूचना पर थाना प्रभारी तोंगपाल निरीक्षक सुरेन्द्र यादव अपने हमराह स्टाफ के साथ तोंगपाल नाकापारा पहुंचे। मौके पर एक घर के आंगन और परछी में कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए पाए गए। पुलिस दल द्वारा तत्काल घेराबंदी कर 11 जुआरियों विजय सिंह, महेश यादव, विकास सिंह चौहान, ईश्वर नायक, रविन्द्र सिंह, अमरजीत चौरसिया, सुरज गुप्ता, रवि कुमार चौरसिया, उमेश जैन, तुफान सिंह, एवं रिषभ सिंह को मौके पर गिरफ्तार किया गया, जबकि कुछ आरोपि‍त फरार हो गए। सभी तोंगपाल थाना तोंगपाल, जिला सुकमा के निवासी हैं। मौके से एक लाख 15 हजार 700 रुपये नगद, ताश की गड्डी एवं चटाई बरामद कर पुलिस ने जब्त किया। गिरफ्तार जुआरियों के विरुद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम, 2022 के तहत थाना तोंगपाल में अपराध क्रमांक 28/2025 दर्ज किया गया है। सभी आरोपितों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है तथा फरार जुआरियों की सक्रिय तलाश जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे