Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नालंदा, बिहारशरीफ 23 अक्टूबर (हि.स.)।नालंदा जिले में गुरुवार कि शाम को सरदार पटेल हॉल्ट के पास हुए एक रेल हादसे में पशुपालक भुटाली यादव (65 ) की मौत हो गई। हादसे में उनकी एक भैंस की भी जान
चली गई, जबकि दो अन्य भैंसें किसी तरह भागकर बच निकलने में सफल रहीं। मृतक राजगीर नगर परिषद क्षेत्र के हसनपुर गांव के निवासी थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भुटाली यादव रोज की तरह अपनी भैंसों को चरा कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक ट्रेन आ जाने से वे मवेशियों को पटरी से हटाने की कोशिश करने लगे लेकिन दुर्भाग्यवश खुद ट्रेन की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही उनकी और एक भैंस की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और हसनपुर के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। मृतक का शव परिजन के आने तक वहीं पड़ा रहा । बताया गया है कि कि परिवार केआग्रह पर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया और अंतिम संस्कार राजगीर के मुक्ति धाम में कर दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे