Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धौलपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। भारत तिब्बत संघ के तत्वाधान में गुरूवार को तिब्बती लहासा मार्केट का शुभारंभ गुलाब बाग चौराहे के पास हुआ। महंत श्री हनुमानदास महाराज के सानिध्य में धौलपुर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष प्रशांत हुंडावाल ने शुभारंभ किया। अध्यक्षता पुरूषोत्तम शर्मा राष्ट्रीय स्वयं सेवक विभाग प्रौढ़ प्रमुख एवं संरक्षक भारत तिब्बत संघ धौलपुर ने की। प्रांत महामंत्री दुष्यन्त शर्मा ने संगठन का परिचय देते हुए कहा कि कैलाश मानसरोवर की मुक्ति भारत की सुरक्षा और तिब्बत की आजादी को लेकर भारत तिब्बत संघ पूरे देश भर में पूरी निष्ठा से कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में जिला प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. वीडी व्यास, तिब्बती मार्केट प्रधान ताशी बांगड़ू एवं वरिष्ठ समाजसेवी यदुनाथ शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप