जम्मू-कश्मीर में कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति के आदेश
जम्मू-कश्मीर में कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति के आदेश


जम्मू, 23 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने गुरुवार को तत्काल प्रभाव से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति के आदेश जारी किए। राज्य के कई विधानसभा सीटों पर उपचुनावों के चलते भारत निर्वाचन आयोग से मंजूरी मिलने के बाद ये तबादले किए गए हैं।

प्रशासन के अनुसार गिरधारी लाल (जेकेपीएस 2001) एसएसपी ट्रैफिक ग्रामीण को रिक्त पद पर एसएसपी सिरोसे रम्मू के पद पर स्थानांतरित किया गया है। प्रतीक्षारत अमित भसीन (जेकेपीएस 2001) को फारूक कैसर मलिक की जगह एसएसपी ट्रैफिक सिटी, जम्मू के पद पर नियुक्त किया गया है। फारूक कैसर मलिक (जेकेपीएस 2004) एसएसपी ट्रैफिक सिटी जम्मू को गिरधारी लाल की जगह एसएसपी ट्रैफिक ग्रामीण, जम्मू के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

इसी तरह प्रतीक्षारत कौशल कुमार (जेकेपीएस 2008) को एक उपलब्ध रिक्ति को भरने के लिए डिप्टी सीओ 18 आईआर के पद पर तैनात किया गया है। प्रशासन ने कहा कि इस फेरबदल का उद्देश्य बेहतर परिचालन दक्षता सुनिश्चित करना और केंद्र शासित प्रदेश में पुलिस व्यवस्था को मजबूत करना है।-------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह