Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सियासी बयानबाजी तेज़ हो गई है। गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने गुरुवार को भागलपुर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान महागठबंधन पर तीखा हमला बोला।
सांसद ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करना सिर्फ एक लॉलीपॉप है। इस बहाने मतदाताओं को गुमराह किया जा रहा है। सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने जितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं उनमें कई सीटें ऐसी हैं जहां राजद प्रत्याशी पहले से मैदान में हैं। ऐसे में यह गठबंधन नहीं बल्कि गठबंधन के भीतर टकराव की तस्वीर है। मुकेश सहनी को लेकर उन्होंने कहा कि जब मुकेश सहनी खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं तो उन्हें उपमुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने का क्या औचित्य है।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन की राजनीति सिर्फ कुर्सी की लालसा पर आधारित है। जबकि जनता अब इस दिखावे की राजनीति को समझ चुकी है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनाव में जनता एनडीए के पक्ष में वोट कर एक बार फिर विकास और स्थिरता की सरकार बनाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर