भाई दूज की सुबह दो भाइयों में झगड़ा, 15 वर्षीय किशोर ने टॉवर से कूदकर दी जान
टावर पर किशोर


मुर्शिदाबाद, 23 अक्टूबर (हि. स.)। जिले के जीवंती गांव में भाई दूज की सुबह एक मामूली कपड़े को लेकर दो भाइयों में हुए झगड़े के बाद 15 वर्षीय किशोर ने आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम अपूर्व हाजरा है।

मिली जानकारी के अनुसार, अपूर्व अपने माता-पिता और बड़े भाई के साथ जीवंती गांव में रहता था। बहन न होने के कारण हर साल पड़ोस की लड़कियां दोनों भाइयों को तिलक लगाती हैं। इस बार भी उसी की तैयारी चल रही थी, तभी कपड़े को लेकर भाइयों में झगड़ा हो गया। गुस्से में अपूर्व घर से निकल गया और करीब 500 मीटर दूर स्थित एक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। वहां से उसने अपनी मां को फोन कर बुलाया। जब मां मौके पर पहुंचीं, तो अपूर्व ने उनकी आंखों के सामने ही टॉवर से छलांग लगा दी।

मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना से मृतक की मां सदमे में हैं और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय