फिर दिखा रफ्तार का कहर: पिता-पुत्र समेत तीन की मौत
दुखी परिजन


बांदा, 23 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। घटना बिसंडा-ओरन मार्ग पर बाघा नगर के पास हुई, जहां दो मोटरसाइकिलें आमने-सामने से टकरा गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और तीनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल सीएचसी बिसंडा पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान बिसंडा कस्बे के रहने वाले शिवसागर (33) पुत्र केदार, उनके पिता केदार (58) पुत्र केरा, तथा ओमप्रकाश (22) पुत्र गणेश प्रसाद के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, शिवसागर अपने पिता के साथ ओरन जा रहे थे, जहां वे निर्माणाधीन मकान की चाबी देने जा रहे थे। वहीं ओमप्रकाश दिल्ली में नौकरी करते थे और अपने मित्र से मिलने गांव आए थे। हादसे के दिन ही उन्हें वापस दिल्ली लौटना था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्षेत्राधिकारी बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि, थाना बिसंडा क्षेत्र के अंतर्गत बाघा नगर के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर उचित संकेतक लगाए जाएं और तेज रफ्तार पर अंकुश के लिए कड़े कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह