24 अक्टूबर से मंडियों में सोयाबीन खरीदी होगी प्रारंभ, प्रशासन ने की संपूर्ण तैयारियां
24 अक्टूबर से मंडियों में सोयाबीन खरीदी होगी प्रारंभ, जिला प्रशासन ने की संपूर्ण तैयारियां


मंदसौर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत 24 अक्टूबर से जिले में सोयाबीन खरीदी का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, मंडी सचिव, नोडल अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी सक्रिय रूप से मैदान में उतरकर विभिन्न मुख्य एवं उप मंडियों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मंडी प्रांगण में किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पेयजल, छांव, विश्राम स्थल, सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। साथ ही हेल्प डेस्क भी सभी मंडियों में प्रारंभ कर दिए गए हैं, जहां से किसानों को भावांतर भुगतान योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी और आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

उप संचालक कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि, जिले में 40,635 किसानों ने भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत पंजीयन कराया है। योजना के तहत सोयाबीन की खरीदी 24 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 15 जनवरी तक जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया