Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 23 अक्टूबर (हि.स.)। शहर के साथ लगते गांव माजरा स्थित माजरा फैशन कैम्प में हुई लाखों रुपये की चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए फतेहाबाद पुलिस ने चोरीशुदा माल को उत्तरप्रदेश से बरामद कर लिया है। गुरूवार को सीआईए फतेहाबाद प्रभारी उपनिरीक्षक वेदपाल ने बताया कि 2 अक्टूबर की रात को गांव माजरा में स्थित एक प्रतिष्ठित कपड़ों के शोरूम में लाखों रुपये के तैयार कपड़ों की चोरी की घटना सामने आई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच प्रारंभ की। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और उनसे मिली जानकारियों के आधार पर दो संदिग्धों को काबू कर लिया तथा चोरी में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी में शामिल अन्य साथियों के नाम और ठिकानों का खुलासा किया। इसके बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गंगोह क्षेत्र में दबिश दी और वहां से लाखों रुपये मूल्य के लेडीज सूट व कपड़े बरामद किए। बरामद किया गया माल वही था, जो उक्त शोरूम से चोरी किया गया था। पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि यह गिरोह विभिन्न जिलों में दुकानों और शोरूमों को निशाना बनाता था। गिरोह के सदस्य पहले इलाके की रेकी करते और फिर रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम देते थे। फतेहाबाद पुलिस ने इस चोरी के तार अन्य जिलों से जुड़े होने की भी संभावना जताई है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने कहा कि फतेहाबाद पुलिस अपराधियों के लिए किसी भी सूरत में ढील नहीं देगी। उन्होंने इस सफलता के लिए पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में गिरोह के तीन अन्य सदस्य, जो पहले से ही नामजद किए जा चुके हैं, की तलाश जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा