Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिजनौर, २३ अक्टूबर (हि. स.) | शौच के लिए जंगल गई युवती को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया। इसके बाद क्षेत्र में हड़कम्प मच गया | सूचना मिलने के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ युवती की तलाश के लिए तीन ड्रोन कैमरो की भी मदद ली । मौके पर आला अधिकारी मौजूद रहे |
आज प्रातः लगभग 10 बजे ग्राम पहाड़पुर नन्हेडा़ निवासी योगेश कुमार उर्फ गुड्डू अपनी 20 वर्षीय पुत्री साक्षी व परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर जंगल में काम करने के लिए गया था। जहां साक्षी अपनी मां से कहकर शौच के लिए नहर के किनारे चली गई | साक्षी के गन्ने के खेत में पहुंचते ही उसे गुलदार उठा कर ले गया। सूचना मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई । आसपास के ग्रामीण भी जंगल की ओर दौड़े ।
सूचना मिलते ही एसडीएम धामपुर स्मृति मिश्रा, सीओ अभय कुमार पांडे, थानाध्यक्ष धीरज सिंह नागर, तहसीलदार धामपुर तथा वन विभाग के डिप्टी रेंजर हरदेव सिंह मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों के साथ युवती की तलाश में जुट गए। काफी समय तक पता नहीं मिलने पर तीन ड्रोन कैमरे की मदद भी ली जा रही है। कुछ लोगों का कहना है कि गुलदार युवती को उठाकर दूसरे गांव के जंगल की ओर जाता हुआ दिखाई दिया है। प्रशासन की टीम बड़े स्तर पर तलाशी अभियान जारी रखे हुए है|
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र