Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- फाइनल में साई कुरुक्षेत्र को 2-1 से हराकर 51,000 रुपये की इनामी राशि प्राप्त की
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली विश्वविद्यालय के श्याम लाल कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को राजस्थान के कोटपुतली जिले के शाहजहांपुर में आयोजित 43वें श्री युक्त बाबा भगत स्मृति ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में श्याम लाल कॉलेज ने साई कुरुक्षेत्र को कड़े संघर्ष में 2-1 से पराजित किया।
विजेता टीम को ₹51,000 की इनामी राशि प्रदान की गई, जबकि उपविजेता साई कुरुक्षेत्र को ₹25,000 मिले।
श्याम लाल कॉलेज की ओर से सतीश और प्रत्यूष सिंह जग्गी ने एक-एक गोल दागा, वहीं साई कुरुक्षेत्र की तरफ से सहजप्रीत ने एकमात्र गोल किया।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में देशभर की 32 टीमों ने भाग लिया, जिससे प्रतियोगिता में रोमांच और प्रतिस्पर्धा का स्तर काफी ऊंचा रहा।
व्यक्तिगत पुरस्कारों में श्याम लाल कॉलेज के राहुल को “बेस्ट डिफेंडर ऑफ द टूर्नामेंट” चुना गया, जबकि साई कुरुक्षेत्र के बिट्टू को “बेस्ट फॉरवर्ड ऑफ द टूर्नामेंट” का सम्मान मिला।
श्याम लाल कॉलेज की चैंपियन टीम:
हर्ष शर्मा (कप्तान), राहुल, के. रोहित, हिमांशु, मोहम्मद कामिल (गोलकीपर), ललित, नवीन बिधूड़ी, श्लोक तिवारी, प्रत्यूष सिंह जग्गी, नंदकिशोर, पंकज, भूपेन्द्र, मनमोहन, राजू, सतीश और गणेश।
कोच: ललित, मैनेजर: वीएस जग्गी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे