ट्रेन की चपेट में आने से एक व्‍यक्ति की मौत
मृतक का फाइल फोटो


पूर्वी सिंहभूम, 23 अक्टूबर (हि.स.)। सुंदरनगर के जोंड्रागोड़ा निवासी शंभु लोहार (58) की गुरुवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह रोज की तरह सुबह शौच के लिए घर से निकले थे।

स्थानीय लोगों के अनुसार, तड़के सुबह

शंभु लोहार रेल फाटक पार कर रहे थे तभी अचानक उन्हें ट्रेन ने टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। सुंदरनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

परिवार के अनुसार शंभु लोहार के चार बच्चे हैं। उनकी बहू लक्ष्मी लोहार ने बताया कि शंभु एक साल पहले तक सुंदरनगर से साकची रूट पर मिनी बस चालक के रूप में कार्यरत थे, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण पिछले कई महीनों से घर पर ही थे। परिवार की मुख्य आमदनी शंभु की कमाई पर निर्भर थी। इस अप्रत्याशित दुर्घटना ने पूरे परिवार को आर्थिक और मानसिक रूप से झकझोर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक