वाराणसी: रोहनिया पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर गो तस्कर को दबोचा, साथी फरार
मुठभेड़ में पकड़े गए तस्कर के साथ पुलिस टीम


वाराणसी,23 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के रोहनिया में गुरूवार दोपहर पुलिस टीम ने मोहनसराय बाईपास के समीप मुठभेड़ में शातिर गो तस्कर को दबोच लिया। इस दौरान पकड़े गए तस्कर का साथी मौके से भागने में सफल रहा।

मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस टीम ने घायल बदमाश को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर भिजवाया। रोहनिया पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश की पहचान राजातालाब निवासी गोलू नट पुत्र मुस्लिम नट के रूप में की। मुठभेड़ की सूचना पाकर डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार व अन्य अफसर भी मौके पर पहुंच गए। अफसरों ने रोहनिया थाना प्रभारी से मुठभेड़ की पूरी जानकारी ली।

रोहनिया पुलिस को सूचना मिली थी कि दो पशु तस्कर मोहनसराय बाईपास पर पशुओं से लदे वाहन को पास कराने के लिए आए हुए हैं। थाना प्रभारी राजू सिंह और उनकी टीम ने त्वरित गति से मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर ली। यह देख एक तस्कर ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जबाबी कार्रवाही में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी तो वह गिर पड़ा। पुलिस टीम ने घेर कर उसे पकड़ लिया। वहीं ,दूसरा तस्कर मौके से भाग निकला।

रोहनिया थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार पशु तस्कर के खिलाफ सोनभद्र के मांची थाना मे गैंगेस्टर व गौवंश व राजातालाब थाना में मुकदमा दर्ज है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी