Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सूरजपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के कलेक्टर एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में आज गुरूवार काे कृषि के साथ साथ संबंध विभागों की मासिक समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में खरीफ फसल वर्ष 2025, आगामी रबी वर्ष 2025-26 की कृषि गतिविधियों, योजनाओं की प्रगति एवं फसल विविधीकरण पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में पीएम-फसल बीमा योजना, पीएम किसान योजना इत्यादि पर बिंदुवार चर्चा की गई।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत संदिग्ध लाभार्थियों की पहचान एवं भौतिक सत्यापन शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी व आधार सीडिंग में मौजूद तकनीकी गैप को दूर कर पात्र किसानों को समय पर लाभ देना सुनिश्चित किया जाए।
इसके साथ ही मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देने, सभी मत्स्य पालकों को जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित को दिये गये।
बैठक में पशुपालन विभाग की संचालित गतिविधियों एवं योजनाओं पर भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने पशुओं के पंजीयन, उपचारित पशुओं की संख्या, टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय