Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 23 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने आम जनता की सुविधा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए लोक निर्माण विभाग के सभी विश्राम गृहों की बुकिंग अब ऑनलाइन माध्यम से कराने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गुरूवार को बताया कि अब न केवल बुकिंग ऑनलाइन होगी, बल्कि बुकिंग के साथ-साथ कमरा नम्बर भी तुरंत मोबाइल या ई-मेल पर उपलब्ध हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले आम जनता के लिए विश्राम गृहों की बुकिंग करना आसान नहीं था, लेकिन अब सरकार ने इसे सरल और पारदर्शी बनाने का कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि जून 2025 से सभी विश्राम गृहों की बुकिंग ऑनलाइन कर दी गई है, जिससे न केवल व्यवस्था में सुधार हुआ है, बल्कि राजस्व में भी वृद्धि हुई है।
लोक निर्माण विभाग के सचिव अभिषेक जैन ने बताया कि जून 2025 से 10 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से दो करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि अब बुकिंग ‘‘पहले आओ, पहले पाओ’’ के आधार पर होती है और इसकी पुष्टि तुरंत की जाती है। इस सुविधा के तहत हिमाचली नागरिकों के लिए 250 रुपये तथा गैर-हिमाचली के लिए 500 रुपये अग्रिम राशि का प्रावधान है।
अभिषेक जैन ने बताया कि ऑनलाइन सुविधा शुरू होने के बाद विश्राम गृहों में बुकिंग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उदाहरण के तौर पर हमीरपुर विश्राम गृह की बुकिंग औसतन 62 प्रतिशत से बढ़कर 85 प्रतिशत हो गई है। इसी तरह, तारा देवी विश्राम गृह में बुकिंग 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत, धर्मशाला विश्राम गृह में 50 प्रतिशत से 75 प्रतिशत और घुमारवीं विश्राम गृह में 30 प्रतिशत से 66 प्रतिशत तक बढ़ गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि वे स्वयं समय-समय पर विश्राम गृहों का दौरा कर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इनका रख-रखाव सही ढंग से हो और आने वाले लोगों को गुणवत्तापूर्ण भोजन और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल ‘‘व्यवस्था परिवर्तन’’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और भविष्य में सरकार छोटे-बड़े कार्यालयों को डिजिटल बनाने की दिशा में भी काम कर रही है, ताकि जनता को घर बैठे ही सभी सुविधाएं मिल सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा