Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 23 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले स्थित गंगानगर के सोरांव थाना एवं एसओजी व सर्विलांस सेल ने गुरूवार को गांजा की अवैध तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने तस्करों के कब्जे से लगभग 25 लाख का गांजा एवं एक ट्रक बरामद किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में बिहार के भोजपुर जिले के कुष्णगढ़ थाना क्षेत्र के फरादा बिहार गांव निवासी आशीष पाण्डेय पुत्र रघुवीर और कौशाम्बी जिले के सैनी थाना क्षेत्र में स्थित धमावा चकिया गांव निवासी विजय कुमार पुत्र बच्चा हैं। डीसीपी गंगानगर ने बताया कि गुरूवार की भोर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अवैध गांजा से लोड एक डम्फर प्रयागराज से होते हुए प्रतापगढ़ जा रहा है। इस सूचना पर सोरांव थाना व गंगा नगर की एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दिया। इस दौरान प्रयागराज प्रतापगढ़ हॉइवे स्थित भावापुर टोल प्लाजा के पास रूकवाकर तलाशी की गई तो उक्त डम्फर से 234 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। जिसकी बाजार में आनुमानित कीमत 25 लाख रूपये है। पुलिस टीम ने ट्रक के साथ उक्त दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान आरोपित आशीष पाण्डेय ने बताया कि वह वाहन सं0-NL 06 A 9508 का चालक है तथा अपने एक अन्य साथी खलासी विजय कुमार के साथ अपने ट्रक मालिक राजेश सोनकर पुत्र कमलेश सोनकर निवासी ग्राम चकिया धमावा पोस्ट रामपुर जनपद कौशाम्बी के साथ मिलकर गांजा असम से तस्करी कर लाते हैं व ट्रक मालिक के बताये हुए स्थान पर डिलीवरी करते हैं। आज हम लोग गांजा पहुंचाने चाकवन टोल प्लाजा (कौशाम्बी) जा रहे थे तभी रास्ते में पुलिस ने पकड़ लिया। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि ट्रक मालिक राजेश सोनकर उपरोक्त तथा आशुतोष मिश्र उर्फ अनुज मिश्र पुत्र स्वर्गीय अशोक मिश्र निवासी पयासी का पूरा कुढा थाना नवाबगंज प्रयागराज मिलकर गांजा असम से बिहार होते हुए कौशाम्बी लाने का कार्य करते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल