प्रभास की 'द राजा साब' की रिलीज डेट आई सामने
प्रभास - फोटो सोर्स एक्स


साउथ के सुपरस्टार प्रभास एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' का नया पोस्टर अब रिलीज कर दिया गया है। अभिनेता ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर इस शानदार पोस्टर को शेयर कर अपने प्रशंसकों को बड़ा तोहफा दिया है।

प्रभास के इस पोस्टर रिलीज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, कुछ ही घंटों में यह इंटरनेट पर वायरल हो गया और फैंस इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पिछले महीने निर्माताओं ने 'द राजा साब' का पहला ट्रेलर जारी किया था, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। दर्शकों और आलोचकों ने ट्रेलर में दिखे प्रभास के नए अवतार की जमकर सराहना की थी। अब इस नए पोस्टर के बाद फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ गया है। कई फैंस ने तो अभी से इस फिल्म को 'ब्लॉकबस्टर इन द मेकिंग' कह दिया है।

पोस्टर में प्रभास का जबरदस्त लुक

'द राजा साब' के पोस्टर में प्रभास अपने अनोखे और करिश्माई अंदाज़ में नजर आ रहे हैं। उनका लुक रहस्यमय होने के साथ-साथ बेहद प्रभावशाली भी है, जो फिल्म के हॉरर और कॉमेडी के दिलचस्प मिश्रण की झलक देता है। पोस्टर शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा, आप सभी से 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में मुलाकात होगी...! उनका यह संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। प्रशंसक इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में प्रभास को जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ फिल्म के लिए शुभेच्छा दे रहे हैं।

गौरतलब है कि 'द राजा साब' को पहले 5 दिसंबर 2025 को रिलीज करने की योजना थी। लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन कार्यों और कुछ तकनीकी कारणों की वजह से मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी। अब यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म का निर्देशन मारुति ने किया है, जो पहले कई सुपरहिट पारिवारिक और कॉमिक फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इस बार उन्होंने कॉमेडी और हॉरर के दिलचस्प मेल से एक अनोखी कहानी तैयार की है। 'द राजा साब' में प्रभास के साथ-साथ कई अन्य लोकप्रिय कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे, जिनके नामों का खुलासा धीरे-धीरे किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे