Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 23 अक्टूबर (हि.स.)। फतेहाबाद पुलिस द्वारा देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद सैनिकों के परिजनों से गुरूवार को भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस पहल का उद्देश्य शहीद परिवारों के प्रति विभाग की संवेदनशीलता और निरंतर सहयोग की भावना को सुदृढ़ करना है। इस क्रम में हेड कांस्टेबल रोहताश अपनी टीम सहित गांव बहबलपुर निवासी शहीद जवान होशियार सिंह पुत्र सरदार चरणजीत सिंह के घर पहुंचे। पुलिस टीम ने शहीद परिवार से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और यह जानकारी ली कि उन्हें किसी प्रकार की सुरक्षा या प्रशासनिक समस्या तो नहीं है। टीम ने परिवार को आश्वस्त किया कि यदि किसी भी प्रकार की आवश्यकता या समस्या उत्पन्न होती है तो फतेहाबाद पुलिस हर समय तत्पर रहेगी। इसी प्रकार थाना जाखल प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश कुमार अपनी टीम के साथ गांव कासिमपुर निवासी शहीद लांस नायक करनैल सिंह पुत्र कुलवंत सिंह के घर पहुंचे। उन्होंने परिवार से संवाद करते हुए कहा कि फतेहाबाद पुलिस के लिए शहीद परिवारों का सम्मान सर्वोपरि है। इस दौरान शहीद लांस नायक करनैल सिंह की शहीदी फोटो के साथ श्रद्धांजलि स्वरूप तस्वीर भी ली गई। थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश कुमार ने परिवार को भरोसा दिलाया कि भविष्य में किसी भी सहायता या सुरक्षा से संबंधित जरूरत पर पुलिस विभाग सदैव उनके साथ खड़ा रहेगा। इन मुलाकातों के दौरान पुलिस अधिकारियों ने कहा कि फतेहाबाद पुलिस का यह प्रयास केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि उन परिवारों के प्रति सच्चे सम्मान की अभिव्यक्ति है जिन्होंने देश के लिए अपने प्रियजनों को खोया है। विभाग इन परिवारों के सुख-दुख में सदैव सहभागी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा