Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कटिहार, 23 अक्टूबर (हि.स.)। कटिहार जिला के कोढ़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 114 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर राज कुमार ठाकुर थाना रौतारा जिला कटिहार का निवासी है।
कोढ़ा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति शराब की खेप लेकर आ रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष द्वारा अपने पुलिस बल के साथ पहुंचे तो पुलिस बल को देखकर एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति भागने लगा, जिसे पुलिस बल ने पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है। यह कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। जिला प्रशासन द्वारा अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह