Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर अवैध तरीके से रुपए निकालने वाली गैंग के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें गैंग का मास्टरमाइंड भी शामिल है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि इस गैंग से जुड़े बदमाश सोशल सोशल मीडिया पर एटीएम के वीडियो देखकर जानकारी जुटाते और एटीएम पर टेप चिपकाकर व अन्य तरीकों से छेड़छाड़ कर रुपए निकालते थे। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) करण शर्मा ने बताया कि बह्मपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर अवैध तरीके से रुपए निकालने वाली गैंग के अक्षय मीणा,इशू मीणा,चित्रांश मीणा और राहुल मीणा को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपित अलवर जिले के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एटीएम हैंग करने के काम में लिए जाने वाले औजार और मास्टर चाबी बरामद किए है। इसके साथ ही एक लग्जरी गाड़ी,दो मोबाइल और 13 हजार 100 रुपए नकद मिले हैं। वहीं अक्षय मीणा गैंग का मास्टरमाइंड है। वह और इशू मीणा वारदात से पहले रेकी कर एटीएम चिह्नित करते। इसके बाद एटीएम की लोकेशन गैंग के अन्य आरोपियों से शेयर करते। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित अक्षय मास्टर चाबी से एटीएम का बॉक्स खोलता और दूसरे आरोपित बाहर खड़े होकर ध्यान रखते। कैश विड्रो बॉक्स में सनमाइका या टेप लगाकर उसे बंद कर देते। जब कोई उपभोक्ता रुपए निकालने आता तो मशीन से रुपए निकलते, लेकिन टेप या शीट लगी होने के कारण बाहर नहीं आते।जहां उपभोक्ता मशीन खराब समझकर वहां से चला जाता। इसके बाद आसपास इंतजार कर रहे गैंग के बदमाश बॉक्स खोलकर रुपए निकाल लेते। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि ये अलवर से वारदात करने जयपुर आते और वापस अलवर चले जाते। वहां अपने महंगे शौक पूरे करने में रुपए उड़ाते। चारों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है,जिससे शहर में कई अन्य वारदातों के बारे में भी इनसे पूछताछ में खुलासा हो सकता है। इस संबंध में आमेर रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर अभिषेक गुप्ता ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि जलमहल पर लगे एटीएम मशीन को हैंग कर मास्टर चाबी से रुपए निकाले गए। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित करते हुए पकड़ा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश