हिसार :हमलावरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर उपायुक्त व एसपी से मिला सिख प्रतिनिधिमंडल
उपायुक्त व एसपी को शिकायत देने के लिए पहुंचे सिख समुदाय के लोग।


17 अक्टूबर को गोलीबारी कर आरोपियों ने किया था हमला, पुलिस ने अभी तक नहीं की कोई कार्रवाई

हिसार, 23 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व

मैंबर एवं गुरुद्वारा श्री सिंह सभा के पूर्व प्रधान जत्थेदार सरदार सुखसागर सिंह के

डाबड़ा चौक स्थित आवास पर 17 अक्टूबर की रात्रि हुए हमले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई

नहीं की है। इसके विरोधस्वरूप सिख समाज के लोग गुरुवार काे उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से मिले।

स. सुखसागर ने गुरुवार काे बताया कि 17 अक्टूबर को रात 10-15 व्यक्तियों ने

हथियारों सहित उनके घर पर हमला किया था। आरोपियों ने घर पर फायरिंग (गोलीबारी) की,

गाली-गलौच की और परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी और घर की ओर आग के गोले छोड़े।

इस संबंध में पुलिस को 17 अक्टूबर को ही शिकायत दे दी गई थी लेकिन अभी तक आरोपियों

के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसी संबंध में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से मिलकर

कार्रवाई की मांग की। उपायुक्त व एसपी हिसार ने इस संबंध में कार्रवाई किए जाने का

आश्वासन दिया।

सिख समुदाय के लोगों ने कहा कि स. सुखसागर व उनके परिवार को खतरा है इसलिए

पुलिस उन्हें सुरक्षा प्रदान करे। स. सुखसागर सिंह ने बताया कि उन्हें पहले भी माननीय

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के सीआरएम संख्या एम-5366/2014 के निर्देशों और पुलिस

अधीक्षक हिसार के कार्यालय के पत्र संख्या 9528-26 दिनांक 21 अप्रैल 2014 के अनुसार

सुरक्षा प्रदान की गई थी। स. सुखसागर ने उपायुक्त व एसपी से मांग की कि इस मामले में

हत्या के प्रयास, आपराधिक धमकी, दंगा और आग्नेयास्त्रों के प्रयोग के लिए संबंधित धाराओं

के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने पुलिस प्रशासन से उनके

व परिवार की जान को खतरा बताते हुए पुलिस सुरक्षा देने की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर