Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 23 अक्टूबर (हि.स.)। पानीपत के मतलौडा में हैफेड गोदाम के पास गुरुवार की सुबह एक 35 वर्षीय युवक का शव मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह ग्रामीण घूमने निकले तो उन्होंने गोदाम के पास युवक को मृत अवस्था में देखा। पहले उन्हें लगा कि युवक शराब पीकर पड़ा है, लेकिन पास जाकर देखने पर उसकी मौत की पुष्टि हुई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डीएसपी आत्माराम, मतलौडा थाना इंचार्ज पवन कुमार, एएसआई भूपेंद्र, सीआईए-1 और सीआईए-2 की टीमें एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं।
प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं। जिससे आशंका जताई जा रही है कि मारपीट के बाद हत्या की गई है। मृतक की पहचान फतेहाबाद के 35 वर्षीय राजेश के रूप में हुई है। राजेश मतलौडा में किराए के मकान में रहता था और पास की एक फैक्ट्री में नौकरी का काम करता था। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। थाना मतलोड़ा पुलिस केस की जांच में जुट गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा