दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर


पूर्वी चंपारण,23 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के रक्सौल-मोतिहारी मुख्य मार्ग पर स्थित गम्हरिया के भारत पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हुई, जिसमें दोनों ही ओर से आने वाले युवकों को गंभीर चोटें आईं।

बताया जाता है कि एक बाइक मोतिहारी की ओर से आ रही थी, जबकि दूसरी रक्सौल की ओर से आ रही थी। इस टक्कर में रक्सौल प्रखंड के धनगढ़वा कौड़ीहार पंचायत के भगवानपुर गांव निवासी पप्पू यादव के पुत्र सत्यम यादव की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि सत्यम के साथ बाइक पर दो अन्य युवक शिवम कुमार और उज्जवल कुमार सवार थे।

घायल शिवम ने बताया कि वे मोतिहारी स्थित अपने मामा के घर से वापस रक्सौल प्रखंड के भगवानपुर गांव लौट रहे थे कि इसी दौरान यह हादसा हो गया। दूसरी बाइक रक्सौल प्रखंड के हरदिया पंचायत के नवका टोला वार्ड नंबर 5 निवासी मनीर अंसारी के पुत्र मनौअर अंसारी चला रहे थे, जो अपने घर से मनौअर सड़क की ओर जा रहे थे। दोनों बाइकों के बीच इतनी जोरदार टक्कर हुई कि आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़ पड़े और घायलों को स्थानीय एसआरपी अस्पताल में भर्ती कराया।

हादसे में घायल शिवम कुमार (पुत्र रणधीर यादव, निवासी बनकटवा) और उज्जवल कुमार (पुत्र सुरेश यादव, निवासी भगवानपुर कौड़ीहार) की हालत डॉक्टरों ने चिंताजनक बताई है। वहीं, नवका टोला निवासी मनौअर अंसारी भी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम 112 वाहन के साथ मौके पर पहुंची और मृतक सत्यम यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार