Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
विधायक पनिहार, उपायुक्त अनीश यादव व पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने किया कार्यक्रम स्थल का दौरा
हिसार, 23 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के 26 अक्टूबर को प्रस्तावित हिसार दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं। इसी क्रम में गुरुवार को नलवा के विधायक रणधीर पनिहार, उपायुक्त अनीश यादव एवं पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने नलवा स्थित पनिहार फार्म हाउस का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की।विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नलवा विधानसभा हलके की धन्यवादी रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली पनिहार फार्म परिसर में आयोजित की जा रही है। मुख्यमंत्री का यह दौरा नलवा क्षेत्र के लिए गौरव और अवसर दोनों लेकर आ रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का आगमन विकास योजनाओं की प्रगति का प्रत्यक्ष आकलन करने और जनता से संवाद स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा। विधायक ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री के स्वागत एवं कार्यक्रम की तैयारियों में कोई भी कमी न रहने दी जाए। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की गति निरंतर तेज हुई है और नलवा क्षेत्र को भी उसका भरपूर लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सडक़ों, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में लगातार नए कार्य हो रहे हैं, जिन पर मुख्यमंत्री का विशेष ध्यान है। उन्होंने कहा कि इस दौरे से क्षेत्र की जनता में नई ऊर्जा और विश्वास का संचार होगा। धन्यवाद रैली के लिए निर्धारित स्थल पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के उपरांत उपायुक्त अनीश यादव तथा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने अधिकारियों के साथ गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले संत शिरोमणि नामदेव जयंती समारोह के दृष्टिगत प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त अनीश यादव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कार्यक्रमों से संबंधित सभी तैयारियां समयबद्ध और सुचारू रूप से पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा, यातायात, पेयजल, बिजली, पार्किंग, सफाई तथा पंडाल प्रबंधन जैसी व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए तथा ट्रैफिक डायवर्जन योजना के अनुसार व्यवस्था बनाई जाए ताकि आमजन को परेशानी न हो। इस अवसर पर हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, बरवाला एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश बेनीवाल, एचसीएस हरबीर सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर