Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सूरजपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय रायपुर के निर्देशानुसार आगामी 02 से 04 नवंबर तक जिले में राज्योत्सव का आयोजन स्टेडियम ग्राउंड, सूरजपुर में किया जाएगा। इस आयोजन को सफल एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
राज्योत्सव के सफल संचालन के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजेंद्र पाटले को नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही, कार्यक्रम की सभी आवश्यक तैयारियों के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों के मध्य कार्यों का विभाजन कर उनके दायित्व निर्धारित कर दिए गए हैं।प्रशासन का लक्ष्य राज्योत्सव को जनसहभागिता के माध्यम से भव्य और यादगार बनाना है। आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी, तथा शासन की योजनाओं से संबंधित स्टॉलों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय