चिट्टे के साथ तीन युवक काबू, लिंक खंगालने में जुटी पुलिस
चिट्टे के साथ तीन युवक काबू, लिंक खंगालने में जुटी पुलिस


शिमला, 23 अक्टूबर (हि.स.)। जिला पुलिस का नशाखोरों व ड्रग पैडलरों के खिलाफ मिशन क्लीन-भरोसा अभियान जारी है और इसी कड़ी में कुमारसैन पुलिस थाना के तहत तीन युवकों को पुलिस ने एक वाहन में चिट्टा सहित धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस की टीम गुरूवार को गश्त पर निकली हुई थी तो इसी दौरान ररी खड्ड में एक वाहन (नंबर-एच.पी.95.7969) आया, जिसे जांच के लिए रोका गया। वाहन में अंकुश परमाल (31) पुत्र राजकुमार निवासी गांव नाहल डाकघर जार तहसील कुमारसैन, राकेश (35) पुत्र डैनी निवासी गांव चालान डा. किंगल तहसील कुमारसैन व अनितुन (35) पुत्र मोहन लाल निवासी गांव मातल डाकघर किंगल तहसील कुमारसैन सवार थे।

पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो इनके कब्जे से 3.97 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने एन.डी.पी.एस. की धारा 21, 29 के अंतर्गत मामला दर्ज कर इनके लिंक खंगालने आरंभ कर दिए है कि यह चिट्टा कहां से लाए थे या फिर किसी को सप्लाई करने जा रहे थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा