संवीक्षा के दौरान नामांकन पत्र रद्द किए जाने के खिलाफ अभ्यर्थी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी से लगाई गुहार
अररिया फोटो: शाहजहां शाद


अररिया 23 अक्टूबर (हि.स.)।

नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सिंबल के साथ नामांकन पत्र दाखिल किए शाहजहां शाद ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर रद्द किए गए उनके नामांकन पत्र को स्वीकृत कर लेने की गुहार लगाई है।

पत्र में संवीक्षा के दौरान उन्होंने खुद को 28 किलोमीटर दूर रहने के बावजूद नाम के अनाउंसमेंट पर पहुंचने पर निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर द्वारा एक अभ्यर्थी के नामांकन पत्र को रद्द किए जाने के मसले पर हो रहे विवाद को लेकर उसे बैठने कहा गया।बाद में नामांकन पत्र में केवल एक स्थान पर रिक्त स्थान पर शून्य नहीं लिख पाने के कारण नामांकन पत्र को रद्द कर देने का आरोप लगाया गया।अधिकृत अधिवक्ता द्वारा बार बार कहने के बावजूद सुधार नहीं करने देने और दूसरे अभ्यर्थी को सुधार का मौका दिए जाने का आरोप लगाया गया है।

अस्वीकृत नामांकन की सत्यापित प्रतिलिपि की मांग की बावजूद निर्वाची पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध नहीं किए जाने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने अपने सारे दावे के अनुमंडल कार्यालय फारबिसगंज में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद होने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर