मुख्यमंत्री पर सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कांग्रेस आक्रामक, नरेश चौहान का सुधीर शर्मा पर निशाना
मुख्यमंत्री पर सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कांग्रेस आक्रामक, नरेश चौहान का सुधीर शर्मा पर निशाना


शिमला, 23 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा विधायक व पूर्व में कांग्रेस के मंत्री रहे सुधीर शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री को लेकर सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट ने हिमाचल की राजनीति में हलचल मचा दी है। कांग्रेस ने इस पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और पार्टी के समर्थक सोशल मीडिया पर सुधीर शर्मा को ट्रोल कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए सुधीर शर्मा पर सीधा निशाना साधा है।

नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल की राजनीति हमेशा गरिमामय भाषा और आपसी सम्मान के लिए जानी जाती है। लोकतंत्र में सरकार बदल सकती है, लेकिन एक-दूसरे के प्रति आदर और भाईचारा कभी खत्म नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा का यह सोशल मीडिया पोस्ट उनकी व्यक्तिगत हताशा को दर्शाता है। चार बार विधायक बनने के बाद किसी व्यक्ति को इतना असंयमित व्यवहार नहीं करना चाहिए, खासकर जब बात प्रदेश के मुख्यमंत्री जैसी संवैधानिक कुर्सी की हो।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कद को छोटा दिखाने की कोशिश करना गलत सोच है और ऐसी हरकतों से हिमाचल की सधी हुई राजनीतिक परंपरा को ठेस पहुंचती है। आलोचना तथ्यों पर आधारित होनी चाहिए, न कि व्यक्तिगत या अपमानजनक शब्दों में। उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग ऐसी नकारात्मक राजनीति को पसंद नहीं करते।

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार कर्मचारी और पेंशनर हितैषी सरकार है। प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) दी, दिवाली से पहले तीन प्रतिशत डीए जारी किया और आर्थिक स्थिति सुधरने के साथ अन्य वित्तीय लाभ देने की भी तैयारी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने कार्यकाल में 12 हजार करोड़ रुपये की देनदारियां छोड़ गई थी, जिन्हें मौजूदा सरकार चुका रही है। जो सरकार ओपीएस लागू कर सकती है, वही वास्तव में कर्मचारी हितैषी है।

नरेश चौहान ने यह भी बताया कि कांग्रेस संगठन में नई नियुक्तियां इस माह के अंत तक या नवंबर के पहले सप्ताह में हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने सभी नेताओं से राय ले ली है और जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर फैसला घोषित कर दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा