Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-सीएम नायब सिंह सैनी ने ढोसी हिल पर रोप-वे प्रोजेक्ट को लेकर की वीडियो कांफ्रेंसिंग
नारनौल, 23 अक्टूबर (हि.स.)।हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को महेंद्रगढ़ जिले की विश्व प्रसिद्ध ढोसी हिल को 'वन स्टेट–वन ग्लोबल डेस्टिनेशन' योजना के तहत विकसित करने के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। इस मौके पर पर्यटन मंत्री, डॉ. अरविंद कुमार शर्मा भी मौजूद रहे। इस दौरान उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने प्रोजेक्ट की वर्तमान प्रगति और भविष्य की योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
सीएम ने अधिकारियों को इस ऐतिहासिक और पौराणिक स्थल को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के लिए तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट न केवल महेंद्रगढ़ क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस परियोजना के हर चरण में स्थानीय कला और संस्कृति को प्राथमिकता दी जाए और इसे हरित व पर्यावरण-अनुकूल पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए। पर्यटन मंत्री डॉ. शर्मा ने कहा कि ढोसी हिल, जो ऋषि च्यवन की तपस्थली और च्यवनप्राश का उद्गम स्थल माना जाता है, उसे धार्मिक, सांस्कृतिक, और साहसिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
उन्होंने प्रोजेक्ट में प्रस्तावित रोप-वे निर्माण कार्य को तय समय सीमा में पूरा करने पर जोर दिया, ताकि बुजुर्ग और दिव्यांग तीर्थयात्री भी आसानी से पहाड़ी के शिखर तक पहुंच सकें। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि इस कार्य पर तेजी से काम किया जाएगा। ये रोप-वे लगभग 1200 फिट लंबा होगा। ढोसी पहाड़ी पर रोप-वे का निर्माण नेशनल हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन के तत्वावधान में किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला