नाबालिग लड़की का अपहरण, पुलिस ने बनाई टीमें
नाबालिग लड़की का अपहरण, पुलिस ने बनाई टीमें


हमीरपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के बिवार थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर घर से ले जाने का मामला गुरुवार को सामने आया है। किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है और आरोपित युवक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, औरैया के जरोली क्षेत्र के स्टार ईंट भट्ठा में सपरिवार रहकर मजदूरी करने वाली किशोरी अपने परिवार के साथ दीपावली के त्योहार पर अपने घर लौट आई थी। किशोरी घर में अकेली थी। तभी औरैया क्षेत्र का युवक नीलू घर आया और किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। किशोरी के पिता ने बताया कि आरोपित युवक ने किशोरी से कहा कि वह डेढ़ लाख रुपये मूल्य का सोने का हार और चांदी का बिछुआ अपने साथ ले जाए। इसके अलावा, गांव के धर्मेंद्र पुत्र रामनारायण की पुत्री लक्ष्मी ने कथित रूप से किशोरी को भगाने में सहयोग किया। घटना की जानकारी पर किशोरी के परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पिता ने तत्काल थाना बिवार में तहरीर देकर युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

कुनहेटा चौकी प्रभारी रवींद्र कुमार ने गुरुवार को बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर प्राप्त हो चुकी है। पुलिस टीम किशोरी और आरोपित युवक की खोज में लगी हुई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चिंता और नाराजगी है। पुलिस ने कहा कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं और किशोरी को सुरक्षित वापस लाने के लिए टीमों को सक्रिय कर दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा