Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कूचबिहार, 23 अक्टूबर (हि.स.)। मेखलीगंज थाने की पुलिस ने चेंगराबांधा ग्राम पंचायत के सीमावर्ती इलाके के एक घर से पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। वे स्थानीय निवासी रशीदुल रहमान के घर में छिपे हुए थे। इनके नाम मोहम्मद अरिफुल, मोहम्मद रबीउल इस्लाम, मोहम्मद सोहाग, मोहम्मद रुबेल इस्लाम और मोहम्मद लाजू है।
पुलिस ने गुरूवार को इसी दिन रशीदुल की पत्नी रबेया बीबी को भी बांग्लादेशियों को अवैध रूप से पनाह देने के आरोप में पकड़ा है। गिरफ्तार किए गए सभी बांग्लादेशी लालमोनिरहाट जिले के पटग्राम थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के निवासी है।
सवाल यह है कि सीमा जवानों की नजरों से बचकर वे भारतीय मुख्य भूमि में कैसे घुस आए।
मेखलीगंज के एसडीपीओ आशीष पी. सुब्बा ने बताया कि इस घटना में शामिल चार और भारतीयों की तलाश जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार