मंडी के काओ में एनएसएस स्वयंसेवियों ने घर घर जाकर किया सर्वे
काओ पाठशाला के एनएसएस स्वयंसेवी शिविर के दौरान मुख्य मेहमान को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए।


मंडी, 23 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के करसोग उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काओ में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि शिविर में कुल 31 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। शिविर के दौरान स्वयंसेवियों की विशेष दिनचर्या रही। स्वयंसेवियों ने प्रभात फेरी, सुबह की असेंबली, योग-ध्यान, परेड, बौद्धिक सत्र, खेल सत्र, आरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम और गोद लिए गांव काओ में घर घर जाकर सर्वे भी किया। स्वयंसेवियों ने गांव के घर घर जाकर स्वच्छता, नशा मुक्त वातावारण, आदि के बारे में लोगों को बताया। इस दौरान अलग अलग विभागों से आए स्त्रोत व्यक्तियों ने स्वयंसेवकों को जागरूक किया।

समापन पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महेन्द्र ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने स्वयंसेवियों को समाज सेवा, अनुशासन और निस्वार्थ भावना का महत्व बताया। पाठशाला के प्रधानाचार्य जय प्रकाश गुप्ता ने शिविर के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम अधिकारी तेजेंद्र शर्मा, सह-कार्यक्रम अधिकारी मुमताज व सभी स्वयंसेवकों को बधाई दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा