सीएम और पीएम के स्वच्छता अभियान को पलीता लगाने वालों के खिलाफ होगी बड़ी कार्रवाई : सांसद
नहर का निरीक्षण करने के दौरान सांसद रमेश अवस्थी व अन्य का छायाचित्र


कानपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। छठ पूजा से पहले यह घाट पूजा के लिए पूरी तरह तैयार होना चाहिए। बाकी बची समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द होना चाहिए। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पीएम मोदी और सीएम योगी के स्वच्छता अभियान को बिगाड़ने वाले सज़ा भुगतने के लिए तैयार रहें। यह निर्देश गुरुवार को सांसद रमेश अवस्थी ने दिए।

छठ पूजा के पावन पर्व से पहले बर्रा सचान नहर की बदहाल स्थिति को देखकर सांसद रमेश अवस्थी का गुस्सा फूट पड़ा। गुरुवार को नहर का जायजा लेने पहुंचे सांसद ने गंदगी का अंबार देखकर नगर निगम और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फोन पर जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर छठ पूजा से पहले नहर को पूजा योग्य नहीं बनाया गया, तो सम्बंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई तय है।

इसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उन्हें भरोसा दिलाया कि नहर की गंदगी की समस्या का स्थायी समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा। सांसद के इस सख्त रवैये से स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि वर्षों से गंदगी के बीच रहने को मजबूर लोग अब एक स्वच्छ और सुंदर नहर देख सकेंगे।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष (दक्षिण) शिवराम सिंह, स्थानीय पार्षद, मंडल अध्यक्ष और अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सांसद के इस कदम को स्थानीय निवासियों ने सराहा और इसे छठ पूजा के लिए एक सकारात्मक पहल बताया। अब सभी की निगाहें अगले दो दिनों पर टिकी हैं, जब सांसद अधिकारियों के साथ बैठक कर इस समस्या के समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे।

कानपुर की इस प्रमुख नहर की सफाई न केवल छठ पूजा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह पर्यावरण और स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप