टाटा स्टील प्लांट में 100 किलो तांबा के साथ युवक को धराया
चोरी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी


पूर्वी सिंहभूम, 23 अक्टूबर (हि.स.)। टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में गुरुवार तड़के चोरी की एक बड़ी घटना को सुरक्षाकर्मियों ने नाकाम कर दिया। कंपनी के भीतर से करीब 100 किलो वजन का कॉपर (तांबा) चोरी कर बाहर ले जाने की कोशिश कर रहे एक युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपित की पहचान जुगसलाई महतो पाड़ा रोड निवासी मोहम्मद शमशाद के रूप में हुई है। उसके पास से बरामद तांबे की कीमत लगभग 60 हजार रुपये बताई जा रही है।

घटना गुरुवार के तडके सुबह की है, जब कंपनी के आइबीएमडी ऑफिस के पास पुराने 33 केवी सुरंग के पास सुरक्षाकर्मियों ने संदिग्ध गतिविधि देखी। जांच करने पर मोहम्मद शमशाद चोरी का माल लेकर निकलने की कोशिश कर रहा था। उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। आरोपित के पास से चोरी में उपयोग किए जाने वाले औजार भी जब्त किए गए हैं।

पूछताछ में शमशाद ने बताया कि वह कंपनी परिसर के भीतर पहले भी कई बार चोरी करने की कोशिश कर चुका है, लेकिन हर बार सुरक्षा कर्मियों की चौकसी के कारण असफल रहा। इस बार उसने बड़ी मात्रा में तांबा चोरी करने की योजना बनाई थी, मगर बाहर निकलने से पहले ही पकड़ा गया। घटना की सूचना मिलने पर कंपनी सुरक्षा अधिकारियों ने उसे बिष्टुपुर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि क्या चोरी की इस साजिश में और लोग भी शामिल थे।

सुरक्षा टीम की तत्परता से टाटा स्टील परिसर में एक बड़ी चोरी की वारदात होने से टल गई और आरोपित को समय रहते गिरफ्तार कर लिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक